Search

चांडिल : जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने की ईचागढ़ विधायक से सीधी नियुक्ति की मांग

Chandil (Dilip Kumar) : पारा शिक्षक व गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास के नेतृत्व में ईचागढ़ विधायक सविता महतो से मुलाकात की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने विधायक से सहायक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आधार पर मैरिट लिस्ट के तहत सीधी नियुक्ति की मांग रखी. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि राज्य भर में एक लाख चार हजार की संख्या में जेटेट सफल अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें वर्ष 2016 में उत्तीर्ण होने के बाद विगत सात वर्षों में एक भी नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरने का अवसर नहीं मिला है. जेटेट 2016 की परीक्षा सहायक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आलोक में ली गई थी, जिसमें मैरिट लिस्ट के तहत सीधी नियुक्ति का प्रावधान है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-scooty-burnt-to-ashes-at-rit-turn/">आदित्यपुर

: आरआईटी मोड़ पर धू-धू कर जली स्कूटी

मुख्यमंत्री से बात करेंगी ईचागढ़ विधायक

अब सरकार कभी पारा शिक्षक तो कभी सहायक आचार्य नियुक्ति करने की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि संघ की एकमात्र मांग है, जिस विज्ञापन के तहत जेटेट परीक्षा दी थी उसी नियम के तहत सरकार सीधी नियुक्ति दे. मांगे नहीं माने जाने पर राज्यव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस पर ईचागढ़ विधायक ने आश्वस्त किया कि इस संदर्भ में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगी. साथ ही संघ के एक प्रतिनिधिमंडल को उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कराएंगी. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-no-sarna-code-no-vote-central-government-should-implement-it-soon-tila-tirkey/">मनोहरपुर

: सरना कोड नहीं तो वोट नहीं, केंद्र सरकार जल्द लागू करे – तिला तिर्की

मांगे नहीं मानने पर फरवरी से उग्र आंदोलन

संघ अपने अधिकार को लेकर याचना कर रही हैं. सरकार जल्द ही सीधी नियुक्ति नहीं देती है तो फरवरी में राज्य भर के तकरीबन एक लाख पारा शिक्षक एवं गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी मिलकर संयुक्त रूप से उग्र आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे. प्रतिनिधिमंडल में मुचकुंद प्रमाणिक, राजू महतो, गोपाल सरदार, हरे कृष्ण सरदार, सिमोती मूर्मू, गिडूराम मूर्मू, मोहिनी मोहन पारित, सुकुमार महतो, रामप्रसाद महतो सहित कई जेटेट सफल अभ्यर्थी शामिल थे.[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp